शक्रीन नहीं, स्क्रीन होता है... Shoaib Akhtar ने टीवी डिबेट में उड़ाया कामरान अकमल का मजाक
punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2023 - 06:23 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान अकमल को ऑनलाइन डिबेट में पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मजाक बनाना महंगा पड़ गया। कामरान ने शोएब अख्तर के बाबर आजम की अंग्रेजी पर दिए बयान पर टिप्पणी की थी। दरअसल, अख्तर ने एक शो में कहा था कि बाबर इसलिए ब्रान्ड नहीं बन सकते क्योंकि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती। इस पर शो के दौरान कामरान ने कह दिया- शोएब ने ऐसा बयान सिर्फ चर्चा पाने के लिए दिया है। इसी बीच जब शो आर्गेनाइजर ने शोएब को कॉल लगा दिया तो शोएब ने कामरान पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
Kamran Akmal praising Babar Azam!! Qaymat ki nishani hai bhai ??????#PSL8 #BabarAzam??
— Atif Awan (@atifaven) February 23, 2023
pic.twitter.com/uJCUZKauru
शोएब ने कहा कि मैं आपकी (कामरान) डिबेट सुन रहा था। आप टीवी स्क्रीन को सक्रीन बोले रहे थे। सक्रीन नहीं स्क्रीन होता है। यही वह बात है कि जिसके बारे में मैं बात कर रहा था। आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा, मेरा इरादा बाबर को नीचा दिखाने का नहीं था... वह एक ब्रांड चेहरा है... मैं चाहता हूं कि वह इस तरह दिखे जैसे विराट कोहली दिखता है। वह प्रेस वार्ता में काफी तेज है। बाबर को भी होना चाहिए। वीडियो-
Shoaib Akhtar is now Taking this Too far from here. He mocked Kamran Akmal on live TV, calling Skreen instead of Screen. I feel bad for Kamran Akmal. This is disgusting. #PSL08 #PSL8 #HBLPSL8 #PSL2023 pic.twitter.com/5Mmx25dAsA
— Shaharyar Ejaz ?? (@SharyOfficial) February 22, 2023
बता दें कि अकमल ने बीते दिनों ही एशिया कप 2010 के दौरान गौतम गंभीर के साथ हुई उनकी तकरार पर बात की थी। अकमल ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज गंभीर खुद को ही गाली दे रहे थे। एशिया कप में गंभीर और कामरान के बीच कहासुनी पूरी दुनिया ने देखी थी। दोनों के बीच बचाव के लिए महेंद्र सिंह धोनी आगे आए थे। दोनों फील्ड अंपायरों ने प्लेयरों को तितर बित्तर किया था। अब उस किस्से के 13 साल बाद कामरान ने कहा कि उस दिन मुझे गलतफहमी हो गई थी कि गंभीर मुझे गाली दे रहा है। दरअसल वह खुद को गाली दे रहा था। हमारी गलतफहमी दूर हो गई थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

सोमवार को इन 6 अचूक उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, हर मनोकामनाएं होंगी पूरी