टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाक मैच के परिणाम को लेकर शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 07:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आगामी टी20 विश्व कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर भविष्यवाणी की है। अख्तर वर्तमान में लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 में एशिया लायंस का हिस्सा हैं। उन्होंने चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत को फिर से हराने की भविष्यवाणी की है। द मेन इन ग्रीन ने पिछले साल विश्व कप में बाबर आजम की अगुवाई में भारत पर अपनी पहली जीत दर्ज की थी।  

अख्तर ने कहा, हम मेलबर्न में भारत को फिर से हराएंगे। पाकिस्तान टी20 क्रिकेट में भारत से बेहतर टीम है। उन्होंने कहा, यह भारतीय मीडिया है जो अपनी टीम पर अनावश्यक दबाव बनाता है, जब भी हम दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच होता है तो तो भारत के लिए हारना सामान्य है। 

इस बार जब भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होगा तो टीम इंडिया में एक बदलाव देखने को मिलेगा और वह होगा रोहित शर्मा का कप्तानी करना। गौर हो कि विराट कोहली ने पिछले साल टी20 विश्व कप 2021 से पहले कप्तानी से हटने का ऐलान कर दिया था और टूर्नामेंट के बाद टी20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News