अजहर अली एंड कंपनी पर भड़के शोएब अख्तर, क्या सिखाया जा रहा है पाकिस्तानी गेंदबाजों को

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 03:30 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: कप्तान अजहर अली ने कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए नाबाद 141 रन की शानदार पारी खेली लेकिन पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 273 रन पर सिमट जाने के के कारण फॉलोआन करना पड़ा। पाकिस्तानी पारी सिमटते ही खराब रौशनी के कारण दिन का खेल समाप्त करना पड़ा जबकि अभी 14 ओवर फेंके जाने शेष थे। 


दरअसल, अख्तर ने अपने यूटूब चैनल पर पाक टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा, 'मैंने आक्रामक गेंदबाजों का एटिट्यूड देखा है। उनमें विकेट लेने की क्षमता है। मुझे समझ नहीं आ रहा मौजूदा पाकिस्तानी गेंदबाजों को क्या पढ़ाया गया है। नसीम शाह एक ही एरिया में गेंदबाजी कर रहे हैं। वह कोई स्लोअर या बाउंसर नहीं डाल रहे।' उन्होंने आगे कहा, 'पाकिस्तान ने बहुत अपमानजनक प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद थी कि टीम अच्छा करेगी। पाकिस्तानी टीम क्लब टीम लग रही है। जैक क्राउले 300 रन की तैयारी में थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह आउट हो गए।'


शोएब ने आगे कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि गेंदबाजों में आक्रामकता इतनी कम क्यों है। हम नेट पर अभ्यास नहीं कर रहे टेस्ट मैच खेल रहे हैं। जब आपका माइंडसेट नहीं होता तो आपको सफलता नहीं मिलती। पाकिस्तान की टीम एकदम साधारण टीम लग रही है। जिस तरह वह खेल रहे हैं, लगता है कि विदेशी पिच पर 2006 के बाद की सबसे बड़ी पराजय उनका इंतजार कर रही है।'

 

neel