IND vs ENG : शोएब बशीर ने यूनीक तो टॉम हार्टली ने शर्मनाक रिकॉर्ड किया अपने नाम
punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 03:34 PM (IST)
खेल डैस्क : इंग्लैंड ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सीरीज के तहत भारत के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज 1-4 से गंवा दी है। बैजबॉल शैली लेकर खेलने आए इंग्लैंड के क्रिकेटर भारतीय पिचों पर बेबस रहे। भारत के स्पिनर ही नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों ने भी इंग्लैंड पर अपना प्रभाव जमाए रखा और सीरीज जीत ली। इस सीरीज जीत के साथ ही भारत डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गया है। यह टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के दो युवा गेंदबाजों के लिए यादगार रहेगी क्योंकि एक ने जहां यूनीक रिकॉर्ड अपने नाम किया तो दूसरे ने शर्मनाक रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया।
शोएब बशीर ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। ऐसा कर वह इंग्लैंड की ओर से 21 साल की उम्र में 2 फाइफर हासिल करने वाले पहले अंग्रेजी गेंदबाज बन गए। बशीर ने धर्मशाला में आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र के दौरान अपना अर्धशतक दर्ज किया। उन्होंने कुल 46.1 ओवर फेंके, जहां उन्होंने अपने स्पेल में 173 रन दिए और 5 मेडन ओवर फेंके। स्पिनर ने यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और जसप्रीत बुमराह के विकेट लिए। बशीर के अलावा, 21 साल की उम्र में फाइफ़र लेने वाले खिलाड़ी बिल वोस (1), जेम्स एंडरसन (1) और रेहान अहमद (1) हैं।
इसी तरह इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में किसी मेहमान गेंदबाज द्वारा दूसरे सबसे ज्यादा रन दिए। हार्टले ने भारत के खिलाफ सीरीज में अब तक खेले पांच मैचों में 795 रन दिए हैं। वह टीम के साथी आदिल राशिद से पीछे हैं, जिन्होंने 2016 में श्रृंखला में 861 रन दिए थे। हालांकि हार्टली का बल्ले के साथ प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। उन्होंने बल्ले के साथ टीम इंडिया के गेंदबाजों का सामना किया और 5 टेस्ट में 185 रन बनाए। हार्टली इंग्लैंड के लिए पुछल्ले क्रम में बल्लेबाजी करने आते थे ऐसे में यह आंकड़े काफी अहम हैं।
मुकाबले की बात करें तो भारत ने धर्मशाला टेस्ट जीतकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत ली। इंगलैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों की बदौलत 477 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड दूसरी पारी में 195 रन ही बना पाई। जो रूट ने सर्वाधिक 84 रन बनाए। दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने पांच विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
भारत : यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह