बर्थडे ब्वॉय: गरीबी में बीता था शोएब का बचपन, 2003 में फेंकी थी क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 11:05 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट वर्ल्ड में अपनी रफ्तार से खौफ पैदा करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने 13 अगस्त को अपना 45वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। उनके क्रिकेट रिकॉर्ड और कॉन्ट्रोवर्सी से तो सभी वाकिफ हैं। जिस तरह बल्लेबाज रनों का अंबार, छक्कों की बौछार और शतकों के शूरवीर बनकर वर्ल्ड क्रिकेट पर राज करते हैं। वैसे ही कुछ गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। 

गुज्जरों के बीच हुआ जन्म

शोएब अख्तर का जन्म 13 अगस्त 1975 को रावलपिंडी में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद अख्तर गुज्जर समुदाय के बीच रहा करते थे। मोहम्मद एक सीधे-सादे अल्लाह से डरने वाले बंदे थे। अपने परिवार का गुजारा वे अटॉक ऑयल रिफाइनरी के पेट्रोल स्टेशन में नाइट वॉचमैन की नौकरी कर करते थे। अख्तर की मां हमीदा की शादी कच्ची उम्र में हो गई थी। जब शोएब के सबसे बड़े भाई आफरीदी का जन्म हुआ तब उनकी मां अपने टीनेज में थीं। शोएब के तीन बड़े भाई और एक छोटी बहन हैं।

सबसे तेज बॉल फेंकने वाले बॉलर 

शोएब अख्तर के नाम पर क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का भी रिकॉर्ड है। इंगलैंड के खिलाफ विश्व कप के मैच के दौरान अख्तर ने निक नाइट को 100.2 मील यानी 161.3 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल फेंकी थी। इसके साथ ही अख्तर ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने 100 मील से तेज गेंद फेंकी।

प्रैक्टिस को महत्व नहीं देते 

शोएब अख्तर किसी भी गेंदबाज को नैट प्रैक्टिस करने की वकालत नहीं करते। अख्तर का मानना था कि नैट प्रैक्टिस के साथ बॉलर कभी उस दर्दनाक स्थिति को नहीं समझ सकता जो चौका पडऩे पर गेंदबाज के मन पर बीतती है। ऐसा होने पर ही एक गेंदबाज अच्छी बॉल फेंकने के लिए प्रेरित होता है।

यूं रहा अख्तर का क्रिकेट करियर...

गौरतलब है कि इस लंबे करियर में उन्होंने 46 टेस्ट मैच और 163 वनडे खेले। उनके नाम 178 टेस्ट विकेट और 247 वनडे विकेट रहे। टेस्ट में उन्होंने 12 बार 5 विकेट लिए और दो टेस्ट में दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया। शोएब के नाम ही क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड रहा है। ज्यादातर चोट या विवादों  के कारण टीम से बाहर रहे। उन्हें एक बार अपने एक्शन में भी सुधार करना पड़ा और एक बार ड्रग्स लेने के विवाद में भी फंस चुके हैं।

 

neel