शोएब मलिक ने ट्वंटी-20 क्रिकेट में पूरे किए 10 हजार रन, सानिया ने ऐसे दी बधाई

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 10:55 AM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले ओवरऑल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 38 वर्षीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान के नेशनल टी 20 कप में खैबर पख्तूनख्वा के लिए 74 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। मलिक ने रावलपिंडी में बलूचिस्तान के खिलाफ मैच में 44 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए। 

वहीं, शोएब के रिकॉर्ड बनाने पर उनकी भारतीय बैडमिंटन स्टार पत्नी सानिया मिर्जा काफी खुश दिखी। उन्होंने एक ट्विट कर शोएब को बधाई दी। सानिया ने लिखा- दीर्घायु, धैर्य, कड़ी मेहनत, त्याग और विश्वास। शोएब मलिक। गर्व है।

बता दें कि टी 20 क्रिकेट में मलिक वर्तमान में 10,027 रन बना चुके हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 10,000 रन पार करने वाले पहले खिलाड़ी थे, जिसके बाद उनके साथी कैरेबियाई खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने मील का पत्थर पार किया। गेल का करियर वर्तमान में 13,296 रन पर है, जबकि पोलार्ड के नाम 10,370 रन हैं।

2005 में सियालकोट स्टैलियन्स के लिए पदार्पण करने के बाद से मलिक ने 395 टी 20 मैच खेले हैं और उनका औसत 37.41 है। उन्होंने 62 अर्धशतक बनाए हैं और 148 विकेट भी लिए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने राष्ट्रीय टीम के लिए 116 मैच खेले हैं और 2,335 रन बनाए हैं।
 

Jasmeet