शोएब मलिक ने T20 में किया बड़ा कारनामा, कोहली और रैना को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 04:07 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक इस वक्त कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की कप्तानी कर रहे हैं। इस लीग के छठें मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने गुयाना अमेजन को 30 रनों से हराया, लेकिन शोएल इस मैच में एक बड़ा कारनामा कर गए। उन्होंने 30 गेंदों में 38 रनों की पारी के साथ ही टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं। 

इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले वह दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं। इनसे पहले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम और वेस्टइंडीज के कीरन पोलार्ड यह कारनामा कर चुके हैं। इस मामले में पांचवें नंबर पर सुरेश रैना काबिज हैं और छठे नंबर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली। भारतीय टीम के खिलाड़ी बाकी देशों की टी20 लीग में हिस्सा नहीं लेते, यही वजह है कि उनके टी20 रन बाकी देशों के क्रिकेटरों के मुकाबले कुछ कम हैं।

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी-

क्रिस गेल- 11575
ब्रेंडन मैक्कलम- 9188
कीरन पोलार्ड- 8225
शोएल मलिक- 8034
सुरेश रैना- 7929
विराट कोहली- 7744

इस मैच में टाॅस जीतकर गुयाना अमेजन वॉरियर्स पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में उतरी गुयाना अमेजन की शुरूआत काफी धीमी थी। इन्होंने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 155 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में गुयाना अमेजन की पहली हार है।

Mohit