शोएब मलिक ने जड़ा पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक, एक ओवर में जड़ दिए 4 छक्के

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 09:30 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 विश्वकप में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 189 रन बना दिए। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर अर्धशतकीय पारी खेली। पर इस मैच में शोएब मलिक ने आक्रामक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी आर्कषित किया। शोएब मलिक ने स्कॉटलैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली और मात्र 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। 

PunjabKesari

शोएब मलिक ने टी20 पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। शोएब मलिक को अर्धशतक बनाने के लिए मात्र 18 गेंदों का सामना करना पड़ा। अपनी इस पारी के दौरान मलिक ने एक चौका और 6 छक्के लगाए। इस दौरान शोएब मलिक का स्ट्राईक रेट 300 से रहा। इसके साथ ही शोएब मलिक ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं।

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज T20I अर्धशतक

शोएब मलिक बनाम स्कॉटलैंड - 18 गेंदें  
उमर अकमल बनाम ऑस्ट्रेलिया - 21 गेंदें 
उमर अकमल बनाम न्यूजीलैंड - 22 गेंदें

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक

टेस्ट में - मिस्बाह-उल-हक (21 गेंदें)
वनडे में - शाहिद अफरीदी (18 गेंदें)
T20I में - शोएब मलिक (18 गेंदें)*

टी20I विश्वकप में सबसे तेज अर्धशतक (ओवरऑल)

12 - युवराज बनाम इंग्लैंड, 2007
17 - मायबर्ग बनाम आयरलैंड, 2014
18 - मैक्सवेल बनाम पाकिस्तान, 2014
18 - राहुल बनाम स्कॉटलैंड, 2021
18 - मलिक बनाम स्कॉटलैंड, 2021


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News