नागालैंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम महज 2 रन पर हुई ALL OUT

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 01:07 PM (IST)

गुंटूर: केरल स्थित गुंटूर के जेकेसी कॉलेज मैदान में वुमेंस क्रिकेट अंडर-19 वनडे लीग के एक मैच में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद चौंकानेवाला खबर है। दरअसल, केरल के खिलाफ खेले गए मैच में नागालैंड की टीम सिर्फ 2 रन पर ढेर हो गई। टीम की तरफ से सिर्फ एक बल्लेबाज 1 रन बना पाई जबकि बाकी खाता भी नहीं खोल पाए।

सिर्फ मेनका खोल पाई खाता
नागालैंड की टीम ने मैच में 17 ओवर तक बल्लेबाजी की और सिर्फ 2 ही रन बना सकी। उसमें से भी 1 रन अतिरिक्त का मिला तथा एक रन सलामी बल्लेबाज ने बनाया। सिर्फ मेनका ही एक ऐसी बल्लेबाज रहीं जिन्होंने नागालैंड की तरफ से इस मैच में रन बनाया, बाकी की 9 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाईं तथा एक बल्लेबाज नाबाद रहीं। मेनका ने 18 गेंदें खेलकर 1 रन बनाया।

 

नेपाल का रिकॉर्ड तोड़ा
केरल की टीम ने इस छोटे से लक्ष्य को महज 1 गेंद पर हासिल कर लिया। इस तरह टीम ने सबसे कम गेंद में लक्ष्य हासिल करने का नेपाल का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। नेपाल ने साल 2006 में म्यांमार के खिलाफ मैच में महज 2 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।