निशानेबाजी वर्ल्ड कप: भारत का निशानेबाजी विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जीते 5 स्वर्ण

punjabkesari.in Friday, May 31, 2019 - 01:41 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने किसी भी आईएसएसएफ विश्व कप में अपना अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण पदक जीत लिए। भारत ने जर्मनी के म्यूनिख में आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल/ पिस्टल) के आखिरी दिन गुरुवार को दोनों मिक्सड टीम खिताब जीतकर भारत की स्वर्ण संख्या को 5 पहुंचा दिया।       

अंजुम मुद्गिल और दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता जबकि मनु भाकर और सौरभ चौधरी की युवा जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम स्वर्ण जीता। भारत ने प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण और 1 रजत हासिल किया। मिक्सड एयर राइफल स्पर्धा में भारतीय जोड़ियों के बीच मुकाबला हुआ और अंजुम मुद्गिल और दिव्यांश सिंह पंवार ने अपूर्वी चंदेला और दीपक कुमार को 16-2 से हराकर स्वर्ण जीता। इस स्पर्धा में भारत को रजत पदक भी मिला। एयर पिस्टल फाइनल में मनु भाकर और सौरभ चौधरी की युवा जोड़ी ने यूक्रेन की जोड़ी को 17-9 से हराकर स्वर्ण जीता। भारत ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि चीन दो स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य सहित नौ पदक जीतकर दूसरे स्थान पर रहा।

Sanjeev