सबसे छोटा टेस्ट : 542 गेंदों में खत्म हो गया केप टाउन टेस्ट, बने ये रिकॉर्ड
punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2024 - 06:14 PM (IST)
खेल डैस्क : दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीम के बीच केप टाउन के मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट महज 642 गेंदों के बीच खत्म हो गया। टीम इंडिया ने केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर सिमेटने के बाद दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाज जारी रखी। भारत ने अपनी दूसरी पारी में मिले 78 रन के लक्ष्य को 3 विकेट से हासिल कर लिया। यह टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मुकाबला था जोकि दो दिन के अंदर ही समाप्त हो गया। देखें आंकड़े-
𝘼 𝙘𝙧𝙖𝙘𝙠𝙚𝙧 𝙤𝙛 𝙖 𝙬𝙞𝙣! ⚡️ ⚡️#TeamIndia beat South Africa by 7⃣ wickets in the second #SAvIND Test to register their first Test win at Newlands, Cape Town. 👏 👏
— BCCI (@BCCI) January 4, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/PVJRWPfGBE pic.twitter.com/vSMQadKxu8
सबसे कम समय में पूरा किया गया टेस्ट मैच (फेंकी गेंदों के अनुसार)
642 - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024
656 - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न, 1932
672 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1935
788 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1888
792 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888
दक्षिण अफ्रीका में भारत की टेस्ट जीत
123 रन से - जोहान्सबर्ग, 2006
87 रन से - डरबन, 2010
63 रन से - जोहान्सबर्ग, 2018
113 रन से - सेंचुरियन, 2021
7 विकेट से - केप टाउन, 2024
*भारत न्यूलैंड्स, केपटाउन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम है।
For his breathtaking bowling display, which saw him scalp 7️⃣ wickets in the match, Mohd. Siraj bags the Player of the Match award as #TeamIndia win the second #SAvIND Test 👏 👏
— BCCI (@BCCI) January 4, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/PVJRWPfGBE pic.twitter.com/YGVZZ7hRCg
सबसे कम रन बने
केप टाउन टेस्ट में दोनों टीमों ने नतीजा निकलने तक 464 रन बनाए जोकि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 2015 में नागपुर में खेले गए मुकाबले के दौरान सिर्फ 652 रन ही बने थे। इसी तरह 1996 में डरबन मुकाबले में 660, साल 2000 में मुंबई में 678 रन तो 2015 में मोहाली के मैदान पर 694 रन का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
2 दिन में खत्म हुआ महज तीसरा मुकाबला
टीम इंडिया अब दो दिन के अंदर ही तीन टेस्ट जीत चुका है। इसी शुरूआत 2018 में हुई थी जब बेंगलुरु के मैदान पर भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को दो दिन में धूल चटा दी थी। इसके बाद 2021 में अहमदाबाद के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ ऐसा ही मुकाबला खत्म हो गया था। अब केपटाऊन में भारतीय टीम ने फिर से इतिहास रच दिया है।