शॉटगन विश्व कप : भारत के स्कीट निशानेबाज टीम वर्ग में पदक की दौड़ में

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 02:46 PM (IST)

काहिरा : भारतीय स्कीट निशानेबाज शॉटगन विश्व कप में टीम वर्ग में पदक की दौड़ में है जिनमें ओलंपिक कोटाधारी मैराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा शामिल हैं। बुधवार को पुरूष और महिला दोनों वर्गों में तीन सदस्यीय टीम पहले तीन क्वालीफिकेशन दौर के बाद पदक की दौड़ में हैं। फाइनल से पहले दो और क्वालीफिकेशन दौर बाकी हैं। 

मैराज और अंगद ने 70 और 67 का स्कोर करके क्रमश: 21वां और 28वां स्थान हासिल किया। गुरजोत 19वें स्थान पर रहे। तीनों के मिलाकर 207 अंक हैं और वे टीम वर्ग में चौथे स्थान पर हैं। महिला टीम में कार्तिकी सिंह शेखावत, परिनाज धालीवाल और गनीमत सेखों रूस और कजाखस्तान के बाद तीसरे स्थान पर हैं। 

महिला स्कीट व्यक्तिगत वर्ग में कार्तिक 75 में से 64 अंक लेकर 29वें स्थान पर हैं। आठ दिवसीय यह स्पर्धा इस साल शॉटगन विश्व कप का पहला चरण है। यह विश्व रैंकिंग अंकों के आधार पर तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का आखिरी मौका भी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News