ओपनिंग बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़े कर रहे श्रेयस गोपाल, देखें आंकड़े

punjabkesari.in Saturday, Apr 27, 2019 - 10:59 PM (IST)

जालन्धर : जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान की गेंदबाजी करते वक्त भले ही शुरुआत खराब रही। लेकिन बीच के ओवरों में स्पिनर श्रेयस गोपाल ने बढ़ी विकेट्स निकालकर अपनी टीम का पलड़ा भारी कर दिया। श्रेयस पूरे सीजन में ओपनिंग बल्लेबाजों को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं। अगर हम उनके सीजन में लिए गए 15 विकेटों पर नजर डाले तो देखते हैं कि इनमें से नौ विकेट ओपनिंग बल्लेबाजों के ही है। 

Shreyas Gopal making difficulty for opening pair in this IPL Season
श्रेयस ने बेयरस्टो, विराट कोहली, सुनील नेरेन, क्रिस लिन, रोहित शर्मा को दो बार, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, डिकॉक को दो बार और विलियमसन को एक बार आऊट किया खास बात यह है कि इनमें लगभग सारे बल्लेबाज अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने आए थे। 
ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर श्रेयस

Shreyas Gopal making difficulty for opening pair in this IPL Season

23 कासिगो रबाडा, दिल्ली कैपिटल्स
17 इमरान ताहिर, चेन्नई सुपर किंग्स
15 श्रेयस गोपाल, राजस्थान रॉयल्स
15 दीपक चहर, चेन्नई सुपर किंग्स
14 यजुवेंद्र चहल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News