श्रेयस अय्यर बने नए सिक्सर किंग, रोहित शर्मा से निकल गए दोगुना आगे

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2019 - 08:40 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का बल्ला आखिरकार बांगलादेश के खिलाफ नागपुर के मैदान पर बोल ही गया। श्रेयस ने बांगलादेश के गेंदबाजों की खबर लेते हुए पहले तो 29 गेंदों में फिफ्टी लगाई। बाद में तेजतर्रार पारी जारी रखते टीम इंडिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। श्रेयस ने अपनी पारी के दौरान कुल 5 छक्के लगाए। ऐसा कर वह इस ट्वंटी-20 के सभी फॉर्मेट में टॉप पर ही बने रहे। श्रेयस के नाम इस साल 58 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है जोकि रोहित शर्मा (27) से कहीं ज्यादा है। देखें रिकॉर्ड-

2019 में सबसे ज्यादा टी-20 मैचों में छक्के (भारतीय)

shreyas iyer images, shreyas iyer photos

58 - श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
36 - ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
32 - नितीश राणा (Nitish Rana)
31 - हार्दिक पांड्या / केएल राहुल (Hardik Pandya / KL Rahul)
28 - एमएस धोनी (MS Dhoni)
27 - रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

श्रेयस अय्यर ने खेली तूफानी पारी 

shreyas iyer images, shreyas iyer photos, kl rahul photos, kl rahul images

बता दें कि नागपुर के मैदान पर जब श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे थे तब टीम इंडिया की स्थिति ठीक नहीं थी। राजकोट टी-20 में धुआंधार 85 रन बनाने वाले रोहित मात्र 2 रन बनाकर चलते बने। धवन भी 19 ही रन बना पाए। ऐसे समय में श्रेयस का बल्ला खूब बोला। उन्होंने 33 गेंदों में 3 चौके और पांच छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। 

श्रेयस अय्यर का क्रिकेट करियर

shreyas iyer images, shreyas iyer photos

वनडे : 9 मैच, 346 रन, औसत 49
टी-20 : 10 मैच, 212 रन, औसत 30
फस्र्ट क्लास : 54 मैच, 4592 रन, औसत 52
लिस्ट ए : 87 मैच, 3249 रन, औसत 43
ट्वंटी-20 : 105 मैच, 2882 रन, औसत 32


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News