दूसरे वनडे में 88 रन बनाकर श्रेयस ने तोड़ा यह रिकॉर्ड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली : अपने वनडे करियर के दूसरे मैच में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने में श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अभी तक यह रिकॉर्ड भारत की तरफ से केएल राहुल के नाम पर है। केएल राहुल ने साल 2016 में हरारे में जिम्बाबब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में 100* रन बनाए थे। श्रेयस 88 रन बनाकर इस कड़ी में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। अपने 88 रन की पारी के दौरान श्रेयस ने 70 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 125.71 रहा।

रोबिन उथप्पा का रिकॉर्ड तोड़ा 
श्रेयस ने रोबिन उथप्पा (86) का रिकॉर्ड तोड़ा है। उथप्पा ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में ओपनिंग पर आते हुए 96 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से यह रन बनाए थे। इसके बाद बीपी पटेल (82), नवजोत सिंह सिद्धू (73), मनीष पांडे (71) का नंबर आता है।