Shreyas Iyer के वनडे फॉर्मेट में 2000 रन पूरे, भारत के तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2023 - 10:33 PM (IST)

खेल डैस्क : श्रेयस अय्यर गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप 2023 मैच के दौरान एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए। अय्यर इस प्रारूप में अपनी 49वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे। उनसे आगे शिखर दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने नवंबर 2014 में हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ अपनी 48वीं पारी में वनडे में 2000 रन पूरे किए थे। अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 56 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से 82 रन बनाए।

 


अब अय्यर के नाम पर 49 पारियों में 45.84 की औसत से 2017 रन हो गए हैं जिसमें 3 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। बता दें कि भारतीय बल्लेबाज शुभमान गिल के नाम सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने विश्व कप 2023 के दौरान धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के 40 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सिर्फ 38 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था।

 

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए शुभमन गिल के 92 तो विराट कोहली के 88 रनों की बदौलत जोरदार शुरूआत की थी। रोहित महज 4 रन बनाकर आऊट हो गए थे। लेकिन मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 3 चौके और 6 छक्के लगाकर 82 रन बनाए और स्कोर 300 पार करवा दिया। अंत में रविंद्र जडेजा ने 24 गेंदों पर 35 रन बनाकर स्कोर 357 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका 55 रन ही बना पाई। जसप्रीत बुमराह ने 8 रन देकर एक, मोहम्मद सिराज ने 16 रन देकर तीन तो मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर 5 विकेट लिए। जडेजा को भी एक विकेट मिला। भारत ने 302 रन से बड़ी जीत हासिल की। े

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका 
 

Content Writer

Jasmeet