इन 3 खिलाड़ियों से बढ़िया Shreyas Iyer की औसत, फिर भी India A से हुए बाहर

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 09:33 PM (IST)

खेल डैस्क : इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा हो चुकी है। टीम की चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान इसकी घोषणा की जिसमें कुछ नए नाम देखे गए। गंभीर ने विश्वास जताया कि इंग्लैंड के कठिन दौरे के लिए कई प्लेयरों की परीक्षा भी होगी। इसी बीच उक्त टीम में श्रेयस अय्यर का नाम न होने से फैंस हैरान हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस की टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद थी लेकिन अभी यह संभव होती दिख नहीं रही है। जो टीम चुनी गई है जिसमें तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी औसत श्रेयस से बेहतर नहीं है लेकिन इसके बावजूद श्रेयस को टीम में चुना नहीं गया।

 

इनकी औसत है कम
• साई सुदर्शन - 39
• रुतुराज गायकवाड़ - 42
• करुण नायर - 44


प्रथम श्रेणी क्रिकेट में श्रेयस अय्यर
पारी: 137
रन: 6,363
औसत: 48.57
100 रन: 15
50 रन: 33
आंकड़े साफ हैं कि औसत और अनुभव के मामले में श्रेयस इन प्लेयरों से बेहतर है लेकिन बावजूद इसके उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। अब फैंस इस बात की उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि अगर श्रेयस आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को चैंपियन बना देते हैं तो चयनकर्ताओं के साथ कोई बहाना नहीं होगा कि वह श्रेयस को टीम में न चुने।


अगर देखा जाए तो बीसीसीआई की चयन समिति ने टेस्ट कॉल अप के लिए घरेलू मानदंड बनाए है लेकिन इसके बावजूद ऐसे खिलाड़ी जोकि श्रेयस के आसपास भी नहीं है, उन्हें वरीयता दी जा रही है। अगर हालिया फॉर्म की बात की जाए तो श्रेयस अय्यर इसमें भी आगे हैं क्योंकि मार्च में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में वह सर्वोच्च स्कोरर थे। साई सुदर्शन इस समय आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन हमें यह भूलना नहीं होगा कि श्रेयस अय्यर भी आईपीएल में उनके बराबर रन बना रहे हैं।

 


भारत ए टीम 
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान) (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सर्फराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News