पंत-पांड्या नहीं बल्कि इस भारतीय क्रिकेटर ने लगाए हैं साल में सबसे ज्यादा छक्के

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्ली : भले ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या नए सिक्सर किंग के तौर पर उभर रहे हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पिछले एक साल में पंत और पांड्या नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाले बल्लेबाज हैं।

एक साल की लिस्ट देखें तो पता चलता है कि श्रेयस ने एक साल में 26 मैच खेलकर सर्वाधिक 50 छक्के मारे हैं। उनके नाम 70 चौके भी दर्ज हैं।

नितीश राणा दूसरे स्थान पर


इस लिस्ट में दिल्ली और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले नितीश राणा 24 मैचों में 33 चौके और 32 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। 

हार्दिक पांड्या


मुंबई इंडियंस और भारत की ओर से खेलने वाले पांड्या 19 मैचों में 30 चौके और 31 छक्के लगा चुके हैं।
 
ऋषभ पंत 


भारत और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए इस साल अब तक 21 मैचों में पंत 42 चौके और 31 छक्के लगा चुके हैं। 

लोकेश राहुल


आईपीएल में जबरदस्त फॉर्म में दिखे लोकेश राहुल इस लिस्ट में 30 छक्के लगाकर पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। राहुल ने 16 मैचों में 58 चौके लगाकर 690 रन भी बनाए हैं।

Jasmeet