श्रेयस अय्यर ने 3 अर्धशतक लगाकर बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, कोहली भी छूटे पीछे

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 10:45 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय प्लेयर श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ यादगार टी-20 सीरीज खेली। श्रेयस ने तीनों मैचों में अर्धशतक लगाया और टीम को जितवाकर ही पवेलियन लौटे। इसके साथ ही एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड भी उनके नाम हो गया। श्रेयस ने 3 मैचों में 204 की औसत से 204 रन बनाए जिसमें 20 चौके और 7 छक्के भी शामिल थे। ऐसा कर उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 199 रन बनाए।

श्रेयस अय्यर ने पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 57 रन बनाए थे। इस मैच में रोहित ने 32 गेंदों में 44 तो ईशान किशन ने 56 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों की मदद से 89 रन बनाए थे। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 199 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका टीम 137 रनों पर ऑलआऊट हो गई।

दूसरे मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 183 रन बनाए थे। निसांका ने 53 गेंदों में 11 चौके लगाकर 75 रन बनाए। कप्तान शनाका ने भी 19 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के लगाकर 47 रन बनाए। जवाब में भारत ने 17.1 ओवर में जीत हासिल कर ली थी। इस दौरान श्रेयस ने 44 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। सैमसन ने 39 तो जडेजा ने 18 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए और सात विकेट से मैच जीत लिया। 

तीसरे मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए कप्तान शनाका ने 38 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर स्कोर 147 तक पहुंचाया। लेकिन भारत नेएक बार फिर से श्रेयस अय्यर के 73 रनों की बदौलत जीत हासिल कर ली।  

Content Writer

Jasmeet