कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच इस शौक को याद कर रहे हैं श्रेयस अय्यर

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 02:27 PM (IST)

मुंबई: सीमित ओवरों की क्रिकेट में राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुके बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को राष्ट्र को संबोधित करते हुए पूरे देश में 21 दिनों यानि कि तीन हफ्तों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया था। 

श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में भूमिका 


अय्यर ने ट्विटर पर सवालों के जवाब में टेस्ट क्रिकेट के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट वास्तविक परीक्षा है। यह प्रत्येक क्रिकेटर का सपना होता है कि वह टेस्ट क्रिकेट खेले। मैं भी इस लंबे प्रारूप में देश का प्रतिनिधित्व करने के मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।' इस कलात्मक बल्लेबाज ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में नंबर चार पर अपनी छाप छोड़ी है और ऐसी चर्चा है कि भारत जब इस साल के आखिर में फिर से टेस्ट मैच खेलेगा तो उन्हें भारतीय मध्यक्रम में किसी बड़े खिलाड़ी की जगह टीम में लिया जा सकता है। 

neel