विजय हजारे ट्राॅफी में मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने ठोका शतक, 67 रन से हारा राजस्थान

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 05:05 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : राजस्थान के खिलाफ खेले गए विजय हजारे ट्राॅफी के मैच में मुंबई ने 67 रन से बड़ी जीत दर्ज की है। इस दौरान फार्म में चल रहे मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शतक लगा दिया है। अय्यर ने 103 गेंदों पर 112.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 116 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीताने में अहम भुमिका निभाई। 

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 317 रन की पारी खेली। इस दौरान दोनों ओपनों यशस्वी जायसवाल ने 38 और पृथ्वी शाॅ ने 36 रन की पारी खेली। वहीं एस एन खान और सूर्य कुमार यादव ने क्रमश: 30 और 29 रन बनाए। इस दौरान कप्तान अय्यर ने 116 रन की पारी खेलते हुए ना सिर्फ टीम को बचाया बल्कि राजस्थान को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य भी दिया। 

लक्ष्य भेदने उतरी राजस्थान की टीम की तरफ से एम एन सिंह (40) और एम के लोमरोर (70) के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 250 रन ही बना पाई और हार गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News