धमाकेदार जीत के बाद श्रेयस अय्यर बोले- अच्छा हुआ हम टाॅस हार गए

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 12:24 AM (IST)

नई दिल्लीः नए कप्तान श्रेयस अय्यर की आक्रामक पारी के दम पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के 26वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर बनाने के बाद 55 रन से शानदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपना अस्तित्व बचाए रखा है। खराब फार्म में चल रहे गौतम गंभीर की जगह कप्तानी संभालने वाले अय्यर ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए सिर्फ 40 गेंद में नाबाद 93 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दस गगनभेदी छक्के शामिल थे। मैच के बाद अय्यर ने बयान देते हुए जीत के पीछे टाॅस को अहम बताया।

अच्छा हुआ हम टाॅस हार गए
अय्यर ने कहा, ''पहली बार कप्तान के रुप में जीतना काफी शानदार लग रहा है। हमारे सभी खिलाड़ियों ने जीत के लिए योगदान दिया। हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन अच्छा हुआ हम टाॅस हार गए।'' पृथ्वी शाॅ की तारीफ करते हुए कहा, ''टूर्नामेंट की शुुरुआत के बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। काॅलिन मुनरो और पृथ्वी ने टीम को अच्छी साझेदारी दी। जिसकी बदौलत टीम इतना स्कोर बना पाई।''

गेंदबाजों की भी तारीफ की
प्लेंकिट के बारे में उन्होंने कहा, ''वो मेरे पास आए और मुझे बताया कि वह 16वें या 17वें ओवर में गेंदबाजी करना चाहते हैं। उनको चाहे कोई विकेट ना मिला हो, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। मुझे सच में यह बात अच्छी लगती है जब मेरे गेंदबाज मेरे पास आकर बात करते हैं।'' 

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 219 रन बनाए जो आईपीएल के मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर है। दिल्ली का भी यह आईपीएल में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है जबकि 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसने चार विकेट पर 231 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर नौ विकेट पर 164 रन ही बना सकी।

Punjab Kesari