शुभंकर ने पांच बार के विश्व चैम्पियन डैन को हराकर किया बड़ा उलटफेर

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 09:19 AM (IST)

सारब्रुकेन (जर्मनी): भारतीय खिलाड़ी शुभंकर डे ने गुरूवार को यहां सारलोरलक्स ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कई बार के विश्व और ओलंपिक चैम्पियन लिन डैन को 22-20, 21-19 से हराकर उलटफेर करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। दुनिया के 64वें नंबर के शुभंकर ने मौजूदा 12वें नंबर के खिलाड़ी लिन डान को 45 मिनट में शिकस्त दी जिनके नाम पांच विश्व चैम्पियनशिप खिताब और दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी ।
PunjabKesari
दो हफ्ते पहले किदाम्बी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन में लिन डैन को हराया था। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी पारूपल्ली कश्यप ने स्थानीय खिलाड़ी एलेक्सजेंडर रूवर्स को 21-14, 21-12 से शिकस्त दी। क्वार्टरफाइनल में शुभंकर का सामना इंग्लैंड के सातवें वरीय टोबी पेंटी से होगा। 
PunjabKesari
जबकि कश्यप की भिड़ंत फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से होगी। युगल में भारत के लिए दिन निराशाजनक रहा, जिसमें अरूण जार्ज और संयम शुक्ला तथा एम आर अर्जुन और श्लोक रामचंद्रन को हार का मुंह देखना पड़ा।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Related News