शुभंकर ने अंतिम दौर में किया निराश, CIMB में संयुक्त 10वें स्थान पर रहे

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 04:45 PM (IST)

 कुआलालम्पुर: तीसरे दौर तक संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा अंतिम दौर में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा सके और रविवार को 'सीआईएमबी' क्लासिक टूर्नामेंट में इवन पार के कार्ड से संयुक्त 10वें स्थान पर रहे। वह इस साल नौ शुरूआत में छह में कट में प्रवेश नहीं कर सके थे लेकिन यहां वह तीसरे दौर तक संयुक्त बढ़त बनाये थे। लेकिन रविवार का दिन उनका नहीं रहा और वह इस बढ़त को अपने पहले 'पीजीए' टूर खिताब में नहीं बदल सके। आॅस्ट्रेलिया के मार्क लेशमैन ने पीजीए टूर पर अपना चौथा खिताब हासिल किया।

उन्होंने सात अंडर 65 का कार्ड खेलकर कुल 26 अंडर 262 के स्कोर से खिताब जीता। इस तरह उन्होंने टूर्नामेंट के रिकार्ड की भी बराबरी की जो जस्टिन थामस ने 2015 में बनाया था। अन्य भारतीयों में गगनजीत भुल्लर ने सात अंडर 65 के कार्ड से 15 पायदान की उछाल से संयुक्त 27वें स्थान पर रहे। उनका कुल स्कोर 13 अंडर 275 रहा। अनिर्बान लाहिड़ी ने चार अंडर 284 का कुल स्कोर बनाया। राहिल गंगजी पांच ओवर से संयुक्त 75वें स्थान पर रहे।           

Rahul