मॉरीशस ओपन : शुभंकर दो ओवर के कार्ड के साथ संयुक्त 71वें स्थान पर पहुंचे

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 04:03 PM (IST)

पोर्ट लुईस (मॉरीशस) : भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा अफ्रएशिया बैंक मॉरीशस ओपन के शुरुआती दौर में दो ओवर का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 71वें स्थान पर है। तेज हवा के कारण मुश्किल परिस्थितियों में शुभंकर का स्कोर 13वें होल तक एक अंडर था लेकिन उन्होंने इसके बाद डबल बोगी और और बोगी कर दिया। 

शुभंकर ने इस दौरान तीन बर्डी, तीन बोगी के अलावा 16वें होल में डबल बोगी कर दी। दक्षिण अफ्रीका के केसी जार्विस और स्कॉटलैंड के स्कॉट जैमीसन एक समान पांच-अंडर-पार 67 स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तालिका में शीर्ष पर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News