बहरीन में शुभंकर शर्मा संयुक्त चौथे स्थान पर, युवराज कट से चूके

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 05:23 PM (IST)

बहरीन : भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा दो अंडर 70 के स्कोर के साथ बाप्को एनर्जीस बहरीन चैम्पियनशिप में दो दौर के बाद संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। पिछले सप्ताह हीरो दुबई डेजर्ट क्लासिक में कट से चूके शर्मा ने कुल आठ अंडर 36 स्कोर किया। 

युवराज संधू दो अंडर का ही स्कोर कर सके और कट में प्रवेश से चूक गए। कैलम हिल ने दूसरे दौर में 61 स्कोर करके चार शॉट की बढ़त बना ली है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News