शुभंकर शर्मा ने जमाए दो ईगल्स, संयुक्त 16वें स्थान पर रहे

punjabkesari.in Monday, Aug 09, 2021 - 06:36 PM (IST)

सेंट एंड्यूज : भारत के शुभंकर शर्मा ने आखिरी दौर के अंतिम नौ होल में दो ईगल्स जमाये जिससे वह हीरो ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में यहां संयुक्त 16वें स्थान पर रहे। शुभंकर के लिए यह सप्ताह अच्छा रहा। उन्होंने चार में से तीन दौर में समान 67 का स्कोर बनाया लेकिन तीसरे दौर में उन्होंने चार शॉट गंवाये जिससे आखिर में उनका कुल स्कोर 14 अंडर 274 रहा। शुभंकर ने पहले नौ होल में तीन बर्डी बनाई लेकिन दूसरे नौ होल का खेल उनके लिये उतार चढ़ाव वाला रहा जिसमें उन्होंने दो बोगी की लेकिन साथ ही दो ईगल्स भी जमाए।
मई में हिम्मरलैंड में शीर्ष 10 में जगह बनाने के बाद संयुक्त 16वां स्थान शुभंकर के लिए सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। गगनजीत भुल्लर ने रविवार को 69 का स्कोर बनाया तथा कुल आठ अंडर 280 के साथ संयुक्त 38वें स्थान पर रहे। एसएसपी चौरसिया को फिर से संघर्ष करना पड़ा और वह संयुक्त 75वें स्थान पर रहे। स्कॉटलैंड के ग्रांट फोरेस्ट ने इस टूर्नामेंट का खिताब जीता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News