शुभंकर 17वें स्थान पर रहे, विलेट ने जीता खिताब

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 09:28 AM (IST)

वेंटवर्थ (ब्रिटेन): यूरोपीय टूर में अपना सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करने की शुभंकर शर्मा की उम्मीदें बीएमडब्ल्यू पीजीए गोल्फ चैंपियनशिप के आखिरी दौर में खराब प्रदर्शन से टूट गयी और आाखिर में वह संयुक्त 17वें स्थान पर रहे। 

शुभंकर तीसरे दौर के बाद संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे थे लेकिन चौथे दौर में उन्होंने चार ओवर 76 का निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे वह नीचे खिसक गये। इस बीच डैनी विलेट ने अपनी शानदार वापसी जारी रखी और खिताब जीता। उन्होंने आखिरी दौर में पांच अंडर 67 का स्कोर बनाया और उनका कुल स्कोर 20 अंडर रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News