शुभंकर शर्मा मॉरीशस ओपन में 32वें स्थान पर रहे; शापर ने प्ले-ऑफ में खिताब जीता

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 10:58 AM (IST)

पोर्ट लुईस (मॉरीशस) : शुभंकर शर्मा अफ्रएशिया बैंक मॉरीशस ओपन के अंतिम दिन रविवार को यहां तीन अंडर 69 का स्कोर बनाकर संयुक्त रूप से 32वें स्थान पर रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में 74-69-71-69 के कार्ड के साथ कुल पांच अंडर का स्कोर बनाया। 

उन्होंने छह बर्डी और एक ईगल के मुकाबले तीन बोगी और एक डबल बोगी की। दक्षिण अफ्रीका के जेडन शापर ने दूसरे प्ले-ऑफ होल में चिप-इन ईगल लगाकर शानदार प्रदर्शन किया और अमेरिका के रेयान जेरार्ड को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev