शुभंकर शर्मा स्कॉटिश ओपन में शीर्ष 30 में

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 04:03 PM (IST)

नॉर्थ बेरविक (स्कॉटलैंड) : आखिर में बोगी करने का खामियाजा भारत के शुभंकर शर्मा को भुगतना पड़ा और जेनेसिस स्कॉटिश ओपन गोल्फ के पहले दौर में दो अंडर से वह एक अंडर के स्कोर पर पहुंच गए। तेज हवाओं के बीच खेले गए पहले दौर के बाद वह अभी भी शीर्ष 30 में बने हुए हैं और संयुक्त 29वें स्थान पर है। भारत के अनिर्बान लाहिड़ी अच्छी शुरूआत के बाद लय खो बैठे और दो ओवर का स्कोर किया। उन्हें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए दूसरे दौर में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। अमेरिका के कैमरन ट्रिंजेल नौ अंडर 61 के स्कोर के साथ शीर्ष पर हैं। 

अटवाल दो अंडर 70 के कार्ड के बाद भी संयुक्त 71वें पायदान पर 
भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल आखिरी छह होल में तीन बर्डी लगाने के बाद भी पीटीए टूर बारबासोल चैम्पियनशिप के पहले दौर के बाद संयुक्त रूप से 71वें स्थान पर है। शुरुआती 12 होल तक अटवाल का स्कोर एक ओवर का था लेकिन 49 साल के इस खिलाड़ी ने अच्छी वापसी की और कट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है। कनाडा के एडम स्वेनसन दो ईगल के दम पर 10 अंडर के शानदार स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है। उनके बाद दो शॉट की बढ़त है।

Content Writer

Jasmeet