शुभंकर शर्मा की साइप्रस ओपन में अच्छी शुरुआत

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 02:59 PM (IST)

पाफोस (साइप्रस) : भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने एपरोडाइट हिल्स साइप्रस ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए चार अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह पहले दौर के बाद संयुक्त 18वें स्थान पर हैं। शुभंकर ने पहले दौर में एक भी बोगी नहीं की। उन्होंने इस बीच पांचवें, नौवें, 17वें और 18वें होल में बर्डी बनाई। 
भारत के एक अन्य गोल्फर एसएसपी चौरसिया ने इवन पार 71 का स्कोर बनाया और वह संयुक्त 83वें स्थान पर हैं। उन्हें कट में जगह बनाने के लिये दूसरे दौर में अच्छा खेल दिखाना होगा। अमेरिका के योहानेस वीरमन और मिच वेट ने समान सात अंडर 64 का कार्ड खेला और वे पहले दौर के बाद संयुक्त पहले स्थान पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News