शुभंकर शर्मा सऊदी इंटरनेशनल गोल्फ चैम्पियनशिप में शीर्ष भारतीय

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 10:21 PM (IST)

काएक (जेद्दाह) : शुभंकर शर्मा यहां स्टार सुसज्जित गोल्फरों के साथ गुरूवार से शुरू हो रही सऊदी इंटरनेशनल गोल्फ चैम्पियनशिप में सात भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर काबिज गोल्फर होंगे। शुभंकर के अलावा अन्य भारतीयों में शिव कपूर, राशिद खान, खालिन जोशी, विराज मदप्पा, एस चिक्कारंगप्पा और युवा वीर अहलावत भी इस 50 लाख डॉलर की प्रतियोगिता में चुनौती पेश करेंगे। पूर्व नंबर एक और मौजूदा पांचवें नंबर के गोल्फर डस्टिन जॉनसन यहां खिताब की हैट्रिक लगाना चाहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News