KKR के शुभमन गिल ने हैदराबाद पर जीत का श्रेय डेथ ओवरों की गेंदबाजी को दिया

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 02:12 PM (IST)

हैदराबादः कोलकाता नाइटराइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमान गिल ने कहा कि प्रसिद्ध कृष्णा की अगुवाई में डेथ ओवरों की शानदार गेंदबाजी से उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल टूर्नामेंट का 54वां मैच जीतने में सफल रही। केकेआर ने सनराइजर्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाई। उसने सनराइजर्स को नौ विकेट पर 172 रन ही बनाने दिए तथा दो गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल किया।

डेथ ओवरों में गेंदबाजी मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा
गिल ने मैच के बाद कहा, ‘‘जिस तरह से पहले डेथ ओवरों में गेंदबाजी की वह मैच का र्टिनंग प्वाइंट रहा। प्रसिद्ध (चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट) ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। सभी गेंदबाजों ने वास्तव में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की।'' केकेआर अब 23 मई को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर एलिमिनेटर खेलेगा और गिल ने कहा कि इससे उनकी टीम फायदे में रहेगी। 

उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू मैदान पर खेलने का हमेशा फायदा मिलता है। दर्शकों का लगातार समर्थन मिल रहा है। अन्य टीमों की तुलना में हमें विकेट के बारे में अच्छी जानकारी है।’’ इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने कहा कि इस हार से क्वालीफायर में उनकी टीम की लय नहीं गड़बड़ाएगी। 

हम दमदार वापसी करेंगे
गोस्वामी ने कहा, ‘‘जब कोई टीम क्वालीफायर में प्रवेश करती है तो लय मायने नहीं रखती। प्रत्येक अच्छी तैयारियों के साथ उतरेगा। हमने तीन मैच गंवाए हैं और हम परिस्थितियों से अच्छी तरह सतर्क रहेंगे। हम दमदार वापसी करेंगे।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News