के.के.आर. स्टार प्लेयर की पत्नी के साथ शुभमन गिल का डांस, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 2021 सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले नितिश राणा और ओपनर शुभमन गिल की एक डांस वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में कमलेश नगरकोटी भी है। खास बात यह है कि इस वीडियो में नितिश की पत्नी साची मरवाह विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। चारों मिलकर अजीबोगरीब डांस करते हैं। इस दौरान साची का सिर शुभमन की गोद में दिखता है। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही खूब सूर्खियां बटोर रहा है। देखें वीडियो-
बता दें कि नितिश के लिए आई.पी.एल. का यह सीजन काफी अच्छा गया था तो वहीं, गिल प्रभावित नहीं कर पाए थे। गिल को केकेआर टीम लगातार ओपनिंग पर प्रमोट कर रही है लेकिन बावजूद इसके वह अभी तक टिकाऊ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बहरहाल, नितिश ने इस सीजन के सात मैचों में 201 तो गिल ने 7 मैचों में 132 रन बनाए थे।
बहरहाल, शुभमन गिल अभी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की तैयारी कर रहे हैं। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साऊथहैप्म्टन के मैदान पर फाइनल मुकाबला खेलना है। अभी तक के हालातों के अनुसार शुभमन को रोहित के साथ पारी की शुरूआत करने का मौका मिल सकता है। शुभमन पहले ही टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल को टी-20 वल्र्ड क्रिकेट से बढ़ा मान रहे हैं। गिल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि इस समय हमारा फोक्स फाइनल जीतने पर लगा हुआ है क्योंकि यह बड़ी उपलब्धि होगी।