ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के रिश्ते पर शुभमन गिल का बयान, वह खुद ही छिड़वा रही है
punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 03:04 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले दिनों भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला काफी चर्चा में रहे और अब भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने पंत का बचाव करते हुए कहा कि पंत का मॉडल और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से कोई लेना-देना नहीं है, वह खुद ही छिड़वा रही है।
कुछ महीने पहले उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'मिस्टर आरपी' नई दिल्ली में एक इवेंट में उनसे मिलने के लिए इतने बेताब थे कि उन्हें 16-17 मिस्ड कॉल की थीं। विवादास्पद साक्षात्कार के बाद अभिनेत्री और ऋषभ पंत के बीच सोशल मीडिया पर विवाद हुआ और दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना भी साधा।
Shubhman Gill on Urvashi Rautela🤣 #RishabhPant #shubhmangill pic.twitter.com/7WVGneU5Vb
— Nii🪴☄️ (@11justmythought) November 19, 2022
सोनम बाजवा ने जब एक चैट शो में गिल से सवाल किया कि आजकल ऋषभ पंत को एक एक्ट्रेस के नाम से बहुत छेड़ा जा रहा है, उन्हें टीम में भी छेड़ते हैं? इसका जवाब देते हुए गिल ने कहा, 'वह आप ही छिड़वा रही है, मतलब ऋषभ पंत की तरफ से कुछ भी नहीं है। वह कुछ न कुछ कर कह रही है कि मुझे छेड़ो। उसे इसकी परवाह भी नहीं है। गौर हो कि ऋषभ और शुभमन दोनों वर्तमान में चल रही टी20 इंटरनेशनल श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड में हैं।