शुभमन गिल ने कहा- मैंने पावर हिटिंग का अच्छा अभ्यास किया जिसका पूरा फायदा मिला

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 05:50 PM (IST)

अबु धाबी : कोलकाता नाईट राइडर्स के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को नाबाद 70 रन की मैच विजयी पारी खेलने के बाद कहा कि पिछले एक-दो वर्षों में उन्होंने पावर हिटिंग का अच्छा अभ्यास किया था जिसका उन्हें पूरा फायदा मिला। 21 वर्षीय गिल ने अपनी प्रतिभा को साबित करते हुए 62 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 70 रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

गिल ने मैच के बाद कहा कि बॉल ज्यादा स्पिन नहीं कर रही थी और मैदानी शॉट खेलना आसान था। अपने जोरदार प्रहारों के लिए गिल ने कहा, ‘मैंने पिछले दो वर्षों में पावर हिटिंग का अच्छा अभ्यास किया था। मुझे लगता है कि हमारे लिए जीतना महत्वपूर्ण था। हमने अच्छी गेंदबाजी की थी और हमें बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर गेंदबाजों की कामयाबी को आगे बढ़ाना था।'

इंग्लैंड के इयोन मोर्गन के साथ चौथे विकेट के लिए 92 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी के लिए गिल ने कहा, ‘हमारे बीच कोई लम्बी बातचीत नहीं हुई थी और हम बस इसी बात पर ध्यान लगाने की कोशिश कर रहे थे कि गेंदबाज क्या करना चाहते हैं। एक ओपनर के रूप में मेरी जिम्मेदारी है कि मैं टीम को जीत की मंजिल पर ले जाऊं।' 29 गेंदों पर नाबाद 42 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाने वाले मोर्गन ने कहा, ‘जीत कर अच्छा लग रहा है। यह एक लम्बा टूर्नामेंट है लेकिन इस जीत से हमें लय और आत्मविश्वास मिलेगा।'

मोर्गन ने कहा कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजों की बदौलत जीत हासिल की। उन्होंने गिल की पारी की सराहना करते हुए कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने उसे ज्यादा कुछ नहीं बताया था। उसकी बल्लेबाजी देखना सुखद है। वह काफी प्रतिभाशाली है और उसमें सीखने की भूख है और मैं उसके साथ फिर बल्लेबाजी करना चाहूंगा। वह निश्चित रूप से इस सफलता का हकदार है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News