Pahalgam attack से सोग में डूबा देश, इधर शुभमन गिल ने Beach पर मस्ती की फोटो की शेयर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 08:31 PM (IST)

खेल डैस्क : गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम पर बहन शहनील के साथ एक फोटो शेयर की है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, उक्त पोस्ट में शुभमन शर्टलेस नजर आ रहे हैं। वह बीच पर बैठे नजर आ रहे हैं और साथ में उनकी बहन शहनील गिल भी हैं। शुभमन ने उक्त फोटो को थ्रोबैक की कैप्शन देकर पोस्ट किया है। शुभमन ने जैसे ही यह फोटो पोस्ट की। सोशल मीडिया पर बैठे लाखों फैंस ने भाई बहन पर जमकर प्यार लुटाया। शहनील अक्सर आईपीएल मैचों के दौरान दर्शक दीर्घा में शुभमन का हौसला बढ़ाते दिखती हैं। 

 

फैंस ने जताया विरोध

शुभमन ने भले ही पहलगाम अटैक में मारे गए लोगों के लिए एक्स पर एक मार्मिक पोस्ट लिखी थी। लेकिन इसके कुछ घंटे बाद ही जब पूरा देश शोक में डूबा हुआ था, शुभमन ने अपनी बहन के साथ बीच पर मस्ती करते की एक पुरानी पोस्ट शेयर कर दी। शुभमन का यह एक्शन कुछ फैंस को अच्छा नहीं लगा। सोशल मीडिया पर फैंस ने लिखा- शुभमन तुम कुछ दिन इंतजार कर सकते थे। एक फैन ने लिखा- थ्रो बैक फोटो शेयर करना सबका हक है लेकिन आपको मौका भी देखना चाहिए था।

 

View this post on Instagram

A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)

 

 

बता दें कि शुभमन गिल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब के मोहाली में स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से प्राप्त की। उन्होंने बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई की। क्रिकेट के प्रति उनकी गहरी रुचि के कारण, उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके चलते उन्होंने औपचारिक शिक्षा को आगे नहीं बढ़ाया। वहीं, शहनील गिल की पढ़ाई के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और फैशन के क्षेत्र में रुचि रखती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News