पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने IPL कमेंट्री की पूरी फीस कोरोना संकट से निपटने के लिए दान दी

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 09:21 AM (IST)

कोलकाता : भारत के पूर्व हरफनमौला लक्ष्मीरतन शुक्ला ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कमेंट्री से मिलने वाली पूरी फीस कोरोना संकट से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे। 

उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं आईपीएल 2021 की कमेंट्री से होने वाली कमाई अपने जन्मदिन के दिन राज्य की भलाई के लिए दे पा रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जो कुछ भी हूं, लोगों की वजह से हूं। अपने जन्मदिन पर अगर मेरे योगदान से कुछ फर्क पड़ता हैतो मैं खुद को खुशकिस्मत समझूंगा।’ 

गौर हो कि शुक्ला 2016 से 2021 के बीच प्रदेश के खेल और युवा कार्यमंत्री रहे। उन्ऊोंने इस साल की शुरूआत में राजनीति को अलविदा कह दिया। वह हावड़ा उत्तर क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस विधायक थे। 

Content Writer

Sanjeev