तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल का शानदार प्रदर्शन, हैट्रिक लेकर पंजाब को दिलाई जीत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 10:56 AM (IST)

अलूर : तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल के हैट्रिक सहित 26 रन पर चार विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंजाब ने कर्नाटक को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एलीट ग्रुप ए मुकाबले में मंगलवार को 9 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब ने इससे पहले उत्तर प्रदेश को 11 रन से हराया था। 

कर्नाटक की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 125 रन ही बना सकी। रोहन कदम ने 33 गेंदों पर सर्वाधिक 32 रन बनाये। सिद्धार्थ ने 17वें ओवर में तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर रोहन कदम, अनिरुद्ध जोशी और अभिमन्यु मिथुन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। 

पंजाब ने 14.4 ओवर में एक विकेट पर 127 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की। सलामी बल्लेबाज सिमरन सिंह ने 52 गेंदों में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 89 रन की मैच विजयी विस्फोटक पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 30 रन बनाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News