फिर चला तमिम इकबाल और लिटन दास का बल्ला, बांगलादेश ने जीता पहला टी-20

punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 10:43 PM (IST)

ढाका : सौम्य सरकार और लिटन दास की अर्धशतकीय पारियों के बाद अमिनुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान की शानदार गेंदबाजी से बांग्लादेश ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को 48 रन से हरा दिया। सलामी बल्लेबाज लिटन के 39 गेंद में 59 रन जबकि सौम्य ने 32 गेंद में नाबाद 62 रन की पारी के दम पर बांग्लादेश ने 3 विकेट पर 200 रन बनाने के बाद जिम्बाब्वे को 19 ओवर में 152 रन पर आउट कर 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल की।

बांग्लादेश के लिए इस्लाम और मुस्ताफिजुर ने तीन-तीन विकेट लिए। जिम्बाब्वे का टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला करने को बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (41) और लिटन ने 10.2 ओवर में 92 रन की साझेदारी कर गलत साबित कर दिया। लिटन इस दौरान ज्यादा आक्रामक रहे जिन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। 

सौम्य ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने के दौरान 4 चौके और 5 छक्के लगाए। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा, क्रिस मपोफू और पदार्पण कर रहे वेसले माधेवेरे ने एक-एक विकेट लिए। जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज बड़े लक्ष्य का दबाव नहीं झेल पाए। सलामी बल्लेाबज तिनशे कामुहुकामवे ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 जबकि इस्लाम में 3 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए। 

Edited By

Raj chaurasiya