2018 के अंत तक नंबर 1 रहेंगी सिमोना हालेप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 06:30 PM (IST)

मेड्रिड : टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की ताजा रैंकिंग में एक तरफ जहां पुरुष वर्ग में स्पेन के राफेल नडाल ने दबदबा कायम रखा है वहीं, महिला वर्ग में चोट के कारण डब्ल्यटीए फाइनल्स से नाम वापस लेने वाली रोमानिया की सिमोना हालेप ने अपना पहला स्थान कायम रखा है। इसका मतलब यह है कि वह साल के अंत तक नंबर वन की ही पोजीशन पर रहेंगी।

हालांकि इससे पहले जर्मनी की एंजेलिके केर्बर महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की ताजा रैंकिंग में एक नंबर पर थी लेकिन पिछले मैच में उनकी रेंटिंग प्वाइंट में आई गिरावट का खामियाजा उन्हें पहली नंबर की रैंकिंग गंवाकर चुकाना पड़ा। केर्बर ने दूसरे स्थान से डेनमार्क की कैरोलिने वोज्यिनाकी को अपदस्थ करते हुए तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है।

अमरीका के जॉन इश्नेर एक स्थान चढ़कर नौवें स्थान पर आ गए हैं। शीर्ष-10 में और कोई बदलाव नहीं हुआ है। सर्बिया के नोवाक जोकोविक दूसरे स्थान पर बने हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह ही स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को अपदस्थ कर यह स्थान हासिल किया था। फेडरर तीसरे स्थान पर ही कायम हैं।

Jasmeet