टेनिस में वापसी के लिए सर्जरी करवाने वाली सिमोना हालेप ने अब कहा अलविदा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 09:20 PM (IST)
बुखारेस्ट (रोमानिया) : 2 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिमोना हालेप (Simona Halep) ने मंगलवार को अपने गृह देश रोमानिया में एक टूर्नामेंट के पहले दौर में हार के बाद 33 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास की घोषणा की। हालेप ने रोमानिया के क्लुज में ट्रांसिल्वेनिया ओपन में लूसिया ब्रॉन्ज़ेटी से 6-1, 6-1 की हार के बाद दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नहीं जानती कि मैं दुख के साथ या खुशी के साथ यह घोषणा कर रही हूं। मुझे लगता है कि मैं दोनों को महसूस कर रही हूं लेकिन इस फैसले से मुझे शांति मिली है। मैं हमेशा यथार्थवादी रही हूं। उन्होंने कहा कि मेरा शरीर अब पहले जैसा नहीं रहा। भले ही मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन मैं आपके सामने खेलकर टेनिस को अलविदा कहना चाहती थी।
हालेप 2018 में अचानक चर्चा में आ गई थी जब उन्होंने घोषणा की थी कि खेल में व्यवधान पड़ने के कारण वह जल्द ही ब्रेस्ट सर्जरी करवाने जा रही है। हालेप ने तब सर्जरी करवाकर अपने सीने के ऊपरी भाग को कम करवा दिया था। लेकिन उसके बाद से उनकी परफार्मेंस से निरंतरता जारती है। हालेप 2017 में पहली बार विश्व रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंची थी लेकिन अभी वह 870वें स्थान पर हैं। उन्हें रोमानिया में इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था। अपने करियर में चोटों से जूझने और डोपिंग के कारण निलंबन झेलने वाली हालेप एक समय महिला टेनिस में शीर्ष पर थीं। उन्होंने 2019 में विंबलडन में फाइनल में सेरेना विलियम्स को और 2018 में फ्रेंच ओपन में स्लोएन स्टीफंस को फाइनल में हराकर ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीते थे।