कोरोना वायरस के डर से हटने के बाद PGA टूर में लौटे वेब सिम्पसन

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 02:34 PM (IST)

डेट्रोएट: बिटिया के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के कारण पिछले सप्ताह के टूर्नामेंट में नहीं खेल पाने वाले गोल्फर वेब सिम्पसन फिर से पीजीए टूर में वापसी करेंगे। सिम्पसन की बेटी का कोविड-19 के लिये परीक्षण ‘पॉजीटिव' आया था। जिसके बाद वह ऐहतियात के तौर पर पिछले सप्ताह के टूर्नामेंट से हट गए थे।

विश्व में छठे नंबर के खिलाड़ी सिम्पसन ने रॉकेट मोर्टगेज क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट से एक दिन पहले कहा, ‘पहला परीक्षण ‘पॉजीटिव' आया था लेकिन जब उसका तथा मेरे अन्य चार बच्चों और पत्नी का अधिक सटीक परीक्षण किया गया तो सभी का नतीजा ‘नेगेटिव' रहा।' 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News