विश्व चैम्पियनशिप: फाइनल में पहुंचने के बाद बोली सिंधू - अभी संतुष्ट नहीं हूं

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 07:28 PM (IST)

बासेल (स्विट्जरलैंड) : दो बार की रजत पदकधारी पी वी सिंधू ने भले ही लगातार तीसरी बार विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया हो लेकिन यह शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अभी तक संतुष्ट नहीं है क्योंकि उनकी निगाहें इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के स्वर्ण पदक पर लगी हैं। सिंधू ने सेमीफाइनल में दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी और आल इंग्लैंड चैम्पियन चेन यु फेई पर सीधे गेम में 21-7 21-14 से शिकस्त दी और लगातार तीसरे फाइनल में जगह बनाई। 

सिंधू ने पत्रकारों से कहा, ‘खुद को केंद्रित रखना अहम है। अभी मेरे लिये यह खत्म नहीं हुआ है। हां, मैं खुश हूं लेकिन अभी संतुष्ट नहीं हूं। अभी एक और मैच बाकी है और मैं स्वर्ण पदक जीतना चाहूंगी।' उन्होंने कहा, ‘‘यह इतना आसान नहीं होगा। मुझे ध्यान लगाये रखना होगा, संयम रखना होग और फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।' 

सेमीफाइनल में अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छी तरह तैयार थी और शुरू से मैं बढ़त बनाये थी और अंत में जीत हासिल करने में सफल रही।' फाइनल में वह जापान की नोजोमी ओकुहारा और रतचानोक इंतानोन के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी। उन्होंने कहा, ‘दोनों अच्छा खेल रही हैं। मैं बस उम्मीद लगाए हूं कि यह अच्छा मैच हो। कुछ भी हो सकता है। मुझे ध्यान केंद्रित रखना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।' 

Sanjeev