आसान जीत के साथ तीसरे दौर में सिंधू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 08:15 PM (IST)

बासेल : गत रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए चीनी ताइपे की पाई यू पो को लगातार गेमों में बुधवार को 21-14, 21-15 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली। विश्व चैंपियनशिप में चार पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी सिंधू को पहले राउंड में बाई मिली थी और उन्होंने दूसरे राउंड का यह मुकाबला 33 मिनट में जीता। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने ताइपे की खिलाड़ी को दोनों गेम में कोई मौका नहीं दिया।

सिंधू ने पहले गेम में 5-5 की बराबरी के बाद लगातार बढ़त बनाई और 18-10 के स्कोर के बाद पहला गेम 21-14 पर समाप्त किया। दूसरे गेम में उन्होंने सिंधू को 11-11 की बराबरी पर पकड़ा लेकिन सिंधू ने फिर 18-13 की बढ़त बनाने के बाद दूसरा गेम 21-15 पर समाप्त किया। विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी का 45वें नंबर की पो के खिलाफ 3-0 का करियर रिकॉर्ड हो गया है। 

इस बीच महिला युगल में जे मेघना और पूर्विशा एस राम का सफर समाप्त हो गया है। भारतीय जोड़ी को आठवीं सीड जापानी जोड़ी शिहो तनाका और कोहारु योनेमोतो ने 33 मिनट में 21-8, 21-18 से हरा दिया। पुरुष युगल में सात्विकसैराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने स्काटलैंड के एलेक्जेंडर डुन और एडम हॉल की जोड़ी को वॉकओवर दे दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News