सिंगापुर के टिम डेविड को मिले 8.25 करोड़, PSL के हैं स्टार प्लेयर, देखें रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 05:10 PM (IST)

खेल डैस्क : आई.पी.एल. ऑक्शन 2022 के दूसरे दिन सिंगापुर के तूफानी बल्लेबाज टिम डेविड 8.25 करोड़ की मोटी रकम बटोरने में सफल रहे। सबसे खास बात यह है कि पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयरों में वह सबसे ऊपर हैं। उन्होंने छह मैचों में 19 छक्के लगाए हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में रखा है। 6 फीट 5 इंच लंबे डेविड का ट्वंटी-20 क्रिकेट में प्रदर्शन बेहतरीन हैं। उन्होंने 84 मैचों में 1884 बनाए हैं। खास बात यह है कि उनकी स्ट्राइक रेट 159 हैं जोकि रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज प्लेयरों से भी ज्यादा है।

टिम डेविड अभी 25 साल के हैं। इसी दौरान वह सिंगापुर, ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटीज, होबार्ट हरिकेन्स, होबार्ट हरिकेन्स, लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तान, पर्थ स्कॉर्चर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, साउदर्न ब्रेव, सेंट लूसिया किंग्स, सरे, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया अंडर-23, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया-11 में खेल चुके हैं। सबसे खास बात है कि वह सिंगापुर की ओर से महज 14 टी-20 मैच खेलकर 558 रन बना चुके हैं। उनकी औसत 45 तो स्ट्राइक रेट 158 चल रही है। उनके नाम पर चार अर्धशतक भी दर्ज हैं।

Content Writer

Jasmeet