वायरस संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर 6 फुटबॉलर निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 01:39 PM (IST)

 

 बीजिंग: चीन फुटबाॅल संघ ने राष्ट्रीय अंडर-19 टीम के छह सदस्यों को रात में अभ्यास शिविर से बाहर निकलकर कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिये जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर छह महीने के लिये निलंबित कर दिया। शंघाई में 35 खिलाड़ियों का अभ्यास शिविर 17 मई से शुरू हुआ था जो शनिवार को समाप्त हो गया।

शिन्हुवा समाचार एजेंसी के अनुसार चीन फुटबाल संघ ने कहा, ‘यह महामारी के नियंत्रण को रोकने के लिए टीम के दिशानिर्देशों का घोर उल्लंघन है और इससे पूरी टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।' इन छह खिलाड़ियों को 30 नवंबर तक निलंबित किया गया है। उन्हें उनके संबंधित क्लब भी सजा दे सकते हैं। चीन में खिलाड़ियों का कोई आधिकारिक संगठन नहीं हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने कोई तरीका है या नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News