स्किलिंग ओपन शतरंज – कार्लसन और वेसली सो मे शुरू हुई जोरदार टक्कर

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 07:26 PM (IST)

नॉर्वे ( निकलेश जैन ) स्किलिंग ओपन शतरंज मे शुरू हुए नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और अमेरिका के वेसली सो के बीच फाइनल मुक़ाबले के पहले दिन जोरदार संघर्ष देखने को मिला । बेस्ट ऑफ टू के फाइनल मे पहले दिन खेले गए चारों मुकाबलों मे परिणाम जीत हार के तौर सामने आए और बड़ी बात यह रही की पहले दिन के बाद मेगनस कार्लसन बढ़त बनाने में नाकाम रहे और वह दो जीत दर्ज करने के बाद भी वेसली की दो जीत के कारण आगे नहीं निकल सके और स्कोर 2-2 रहा और अब खिताब का निर्णय दूसरे दिन के खेल पर निर्भर करेगा ।

दोनों के बीच हुए पहले मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन नें क्यूजीडी ओपनिंग मे 43 चालों में शानदार जीत दर्ज की पर दूसरे ही मुक़ाबले में इटेलिअन ओपनिंग में काले मोहरो से खेलते हुए कार्लसन नें लंबे चले मुक़ाबले में 88वीं चाल में ऐसी गलती की मात्र 93 चाल में वेसली सो नें उन्हे मात दे दी । इसके बाद अगले मुक़ाबले में क्यूजीडी ओपेनिंग में सफ़ेद मोहरो से मात्र 35 चालों में कार्लसन नें जीत कर जोरदार वापसी की और स्कोर 2-1 कर दिया पर वेसली सो नें दिन के आखिरी मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से सिसिलियन ओपनिंग में 37 चालों में बेहतरीन जीत के दम पर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया । अब आखिरी दिन अंतिम चार मुकाबलों में खिताब जीतने के लिए देखना होगा की कौन पहले 2.5 अंक बनाता है या फिर परिणाम टाईब्रेक के जरिये ही सामने आएगा । 

Niklesh Jain