SL v IND : कोरोना पॉजिटिव पाए गए क्रुणाल पांड्या, दूसरे टी20 मैच पर बना संदेह

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 04:17 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में आज शाम खेला जाएगा। मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैच पर संदेह पैदा हो गया है। 

सूत्रों के मुताबिक आठ भारतीय खिलाड़ी जो कुणाल पांड्या के करीबी थे उन्हें आइसोलेट किया गया है जिनमें पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव हैं। यदि वे भी वायरस से संक्रमित पाए जाते हैं तो शॉ और यादव इंग्लैंड के दौरे से चूक सकते हैं। शुभमन गिल, अवेश खान और वाशिंगटन सुंदर के इंग्लैंड में चोटों के कारण बाहर होने के बाद उन्हें सुदृढीकरण के रूप में भेजा जा रहा था। 

भारत रविवार को पहले मैच में 38 रन से जीत के बाद तीन मैचों की सीरीज में आगे चल रहा है। क्रुणाल पांड्या ने पहले मैच में अपने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया था। श्रीलंका अब सीरीज में बने रहने के लिए अगला मैच जीतने की कोशिश करेगा जबकि भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर वनडे के साथ-साथ टी20 सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। 

Content Writer

Sanjeev