SL vs AUS : श्रीलंका की वनडे टीम घोषित, यह खतरनाक प्लेयर आया वापस

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 07:18 PM (IST)

खेल डैस्क : टेस्ट श्रृंखला में शर्मनाक हार के बाद बदला लेने के मूड में अग्रसर श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी मजबूत टीम घोषित कर दी है। श्रीलंका 12 और 14 फरवरी को क्रमशः कोलंबो में दो वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। यह सीरीज वॉर्न-मुरलीधरन ट्रॉफी में 2-0 से टेस्ट सीरीज की हार के बाद जारी है। चैरिथ असलांका इस श्रृंखला के लिए सफेद गेंद के कप्तान बने रहेंगे क्योंकि बल्लेबाज पथुम निसांका, कामिंदु मेंडिस और कुसल मेंडिस टेस्ट श्रृंखला में अपने प्रदर्शन के बाद सफेद गेंद की टीम में लौट आए हैं।

 


लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे की वन-डे प्रारूप में वापसी हो गई है। वेंडरसे ने टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, गॉल में खेले गए एकमात्र गेम में उन्होंने 3 विकेट लिए और अर्धशतक का योगदान दिया। युवा ऑफ स्पिनर नुवैन्दु फर्नांडो की भी वन-डे टीम में वापसी हुई है। आगामी आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए टीमें 12 और 14 फरवरी को कोलंबो में दो वनडे मैच खेलेंगी।

 


ऑस्ट्रेलिया वनडे के लिए श्रीलंका टीम
चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, नुवानिदु फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, डुनिथ वेललेज, जेफरी वांडरसे, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मोहम्मद शिराज, ईशान मलिंगा


वनडे हेड-टू-हेड 
कुल खेले गए मैच : 105 
ऑस्ट्रेलिया जीत: 65
श्रीलंका की जीत: 36
कोई परिणाम नहीं: 4
बराबरी वाले मैच: 0
श्रीलंका में दोनों टीमों के बीच खेले गए 31 मैचों में दोनों 14-14 मैच जीत चुके हैं। 3 में नो रिजल्ट सामने आया। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया में हुए 49 वनडे के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 34 में जीत हासिल की तो श्रीलंका ने 13 वनडे जीते। तटस्थ स्थान पर दोनों ने 25 मैच खेले जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 28 तो श्रीलंका ने 9 मैच जीते हैं। 

 

उच्चतम टीम योग
ऑस्ट्रेलिया : 368/5 (50 ओवर) बनाम श्रीलंका, सिडनी, जनवरी 2015
श्रीलंका : 312/4 (47.2 ओवर) बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो (आरपीएस)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News